लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर के प्रशासनिक ब्लॉक में स्थित सुश्रुत क्लिनिक में विधि संकाय के एनएसएस की दोनों इकाइयों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। संकायाध्यक्ष प्रो. रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र शेखर राय और डॉ. शशि प्रभा जोशी की अगुवाई में छात्रों को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। प्रो. वर्मा ने कहा कि रक्तदान न केवल मानव सेवा का सर्वोच्च कार्य है, बल्कि इससे समाज में जीवन बचाने का एक मजबूत तंत्र भी विकसित होता है। संचालन केजीएमयू के डॉ. विजय प्रताप, विष्णु गुप्ता और उनकी टीम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...