लखनऊ, नवम्बर 24 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण, कर्मयोगी और शोध मेधा छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। डीएसडबल्यू प्रो. वीके शर्मा ने बताया कि सत्र 2025-26 के लिए छात्रवृत्तियों के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर एक दिसम्बर कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के छात्र अब अपने आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से निर्धारित तिथि तक जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ आवश्यक सहायक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...