लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक एवं स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के लिए पांच से 12 जुलाई तक होने वाली प्रवेश परीक्षा के मद्देनजर आठ पाठ्यक्रमों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अनित्य गौरव का कहना है कि एलयू में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, उनमें से आठ पाठ्यक्रमों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। सभी अभ्यर्थी पूर्व में दिए गए लॉग इन आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर क्लिक करना होगा। प्रवेश समन्वयक के मुताबिक, अभ्यर्थियों को सूचना दी गई है कि वह...