लखनऊ, नवम्बर 9 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ओर से रविवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आकांक्षाएं बनाम चिंताएं: जीवन जीने की कला सीखना शीर्षक से हुए सत्र में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता नवयुग कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव ने जीवन की आकांक्षाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया में उत्पन्न मानसिक दबावों (चिंताओं) के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उनके व्याख्यान में जीवन कौशल, मानसिक दृढ़ता और तनाव-नियंत्रण की व्यावहारिक रणनीतियों को विस्तारपूर्वक समझाया गया, जिससे प्रतिभागियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझने और एक संतुलित, सफल जीवन जीने की प्रेरणा मिली। ...