लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक और परास्नातक स्तर के डेढ़ दर्जन से ज्यादा पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसे परीक्षार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि बीसीए तीसरे व पांचवे, बीफार्मा तीसरे, पांचवे व सातवें और बीजेएमसी तीसरे व पांचवे सेमेस्टर का शेड्यूल जारी किया गया है। इसी तरह एमसीए, एमएससी वनस्पति विज्ञान, प्राणिशास्त्र, अप्लाइड जियोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, जियोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी व एमबीए फाइनेंस एंड अकाउटिंग और एमए एआईएच, राजनीति विज्ञान, लिंग्विस्टिक, पत्रकारिता एवं जनसंचार, संस्कृत, भूगोल व कंपोजिट हिस्ट्री का परीक्षा कार्यक्रम अपलोड कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्...