लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए गुरुवार को बीवोक रिन्यूबल एनर्जी पाठ्यक्रम के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक डॉ. अनित्य गौरव ने पत्र जारी किया है। उन्होंने बताया कि छात्र विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर समर्थ पोर्टल से लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी तरह की समस्या आने पर प्रवेश समन्वयक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में पांच से 12 जुलाई के बीच 14 यूजी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जिसका अंतिम कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...