लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में अब बीबीए बिजनेस एनालिटिक्स पाठ्यक्रम का भी संचालन किया जाएगा। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में विवि के नवीन परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को गवर्निंग बोर्ड बैठक में मंजूरी मिली। आईआईएम तिरुचिरापल्ली के निदेशक प्रो. पीके सिंह, वीतिका विक्रांत देवरस, डॉ. संदीप गोयल उपस्थित रहे। पाठ्यक्रम की संयोजक प्रो. विनीता ने बताया कि छात्रों को बेहतर प्रबंधन की शिक्षा देने के उद्देश्य से बीबीए बिजनेस एनालिटिक्स का प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है। इसमें 60 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन विवि की वेवसाइट पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से किए जा सकते हैं। यह कोर्स अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) से भी मान्यता प्राप्त कर चुका है। को...