लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक व परास्नातक स्तर के 17 पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि बीटेक ओल्ड सिविल, इलेक्ट्रिकल, सीएसई, सीएसई-एआई, मैकेनिकल, ईसीई के दूसरे सेमेस्टर, बीसीए ओल्ड दूसरे व चौथे, बीएससी एनईपी, एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग समेत अन्य परिणाम जारी किए हैं। परीक्षार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...