लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 सम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक व परास्नातक स्तर के कई पाठ्यक्रमों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि बीए नॉन एनईपी के पहले, दूसरे, चौथे व छठे, बीएससी नॉन एनईपी चौथे व छठे सेमेस्टर, बीएससी गृह विज्ञान नॉन एनईपी छठे सेमेस्टर और एमएससी भौतिक विज्ञान व एमए अर्थशास्त्र के दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया है। परीक्षार्थी एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अनुक्रमांक व जन्म तिथि के जरिए देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...