लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक के सात पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी घोषित कर दी गई है। जिसे अभ्यर्थी एलयू की वेबसाइट के एडमिशन पेज में जाकर देख सकते हैं। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अनित्य गौरव का कहना है कि स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांच से 12 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके मद्देनजर बुधवार को सात पाठ्यक्रमों की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। इसमें बीएससी कृषि, बीएससी बायो, बीएससी गणित, बीए एनईपी, बीसीए, बीजेएमसी और डीफार्मा पाठ्यक्रम शामिल हैं। प्रवेश समन्वयक के मुताबिक, इन पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी उत्तर कुंजी से मिलान कर सकते हैं।

हिंदी ...