लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के 30 छात्रों का चयन इप्का लेबोरेट्रीज लिमिटेड की ओर से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ है। प्रवक्ता प्रो. मुकुल श्रीवास्तव ने बताया कि इप्का के देहरादून और सिलवासा संयंत्र के लिए कुल 30 छात्र चयनित किए गए। जिसमें अनुराग पाल, हिमांशु पाल, शुभम प्रजापति, पियू बिस्वास, सौम्या मिश्रा, रिया सिंह, शिवानी मौर्य, शशांक सिंह, अनन्या पांडे, यश दुबे, यथार्थ, अनिकेश, प्रथम, अमृता गुप्ता, आशुतोष साहू, देवेश यादव, आदित्य यादव, ऋषिका, पवन भारती, हिमांशु पांडेय, अभिषेक राय, सुमित सिंह, सक्षम पटेल, अमन सिंह, नवीन कुमार, आलोक यादव, अभिषेक गुप्ता, अमित मिश्रा और प्रभात का नाम शामिल है। प्रवक्ता के मुताबिक इप्का लैबोरेट्रीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय औषधि कंपनी है, जिसकी स्...