लखनऊ, जुलाई 23 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 परास्नातक प्रवेश प्रक्रिया के तहत 21 विषयों की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। इन पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 17 से 23 जुलाई तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उनका कहना है कि अभ्यर्थी एलयू की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर पीजी प्रोग्राम में उत्तर कुंजी देख मिलान कर सकते हैं। प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर अनित्य गौरव का कहना है कि बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, बीपीएड, पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन), मानवशास्त्र, अप्लाइड जियोलॉजी, बीएलआईएससी, शिक्षाशास्त्र, जैव रसायन, एमएलआईएससी, पब्लिक हेल्थ, अंग्रेजी, माइक्रोबायोलॉजी, गणित, फॉरेंसिक साइंस, एमपीएड, राजनीति विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, अर्थशास्त्र, रसायन...