लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत परास्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए अब सात जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 30 जून तय की गई थी। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय ने पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तय की गई थी। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने छात्र हित में निर्णय लेते हुए आवेदन फॉर्म भरे जाने की तिथि बढ़ा दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी में आवेदन नहीं किया है और वह लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए फॉर्म भरने का यह बेहतर अवसर है। अभ्यर्थी विवि की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर समर्थ पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं। अलग-अलग पाठ्यक्रमों का आवेदन शुल्क व अन्य सभी जरूरी सूचनाएं विवि की...