लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) कार्यालय में बीते सप्ताह नियमित कर्मचारी गोपाल कुमार और आउटसोर्स कर्मचारी शरद कश्यप की लड़ाई हो गई। आपसी कहासुनी से शुरू हुआ मामला मारपीट में बदल गया। इस घटना के बाद से पूरे डीएसब्ल्यू कार्यालय में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों के बीच हुए इस घमासान की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। सरेआम पिटाई से आहत डीएसडब्ल्यू कार्यालय के कर्मचारी गोपाल कुमार ने मारपीट की घटना की लिखित शिकायत कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय से की है। कर्मचारी ने पिटाई करने वाले आरोपी को कार्यालय से निष्कासित करने की मांग उठाई है। शिकायत की प्रति कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री को भेजी गई है। कुलपति ने शिकायत का संज्ञान लेकर डीएसडब्ल्यू व कुलसचिव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी ...