लखनऊ, दिसम्बर 15 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में रविवार को भूविज्ञान विभाग पूर्व छात्र संघ (एलयूजीडीएए) की ओर से वार्षिक पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने शुभारंभ करते हुए कहा कि विभाग ने ऐसे पूर्व छात्र दिए हैं जिन्होंने विज्ञान, प्रशासन और राष्ट्र सेवा के क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान दिया है। भूविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने कहा कि पूर्व छात्र किसी भी संस्थान की जीवंत विरासत होते हैं, जो उसके मूल्यों, अनुशासन और बौद्धिक परंपरा को समाज के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाते हैं। इस दौरान भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के पूर्व अपर महानिदेशक डॉ. प्रभास पांडेय और सीआरपीएफ के महानिदेशक व असम के पूर्व पुलिस महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को क्रमशः लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, डिस्टिंग्विश्ड ए...