लखनऊ, नवम्बर 15 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस) में विधि संकाय के प्रो. बोनो क्लब ने शनिवार को कार्यस्थल पर महिलाओं के प्रति यौन उत्पीड़न (निवारण, प्रतिबंधन और निवारण) अधिनियम, 2013 यानी पोश एक्ट जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें शिक्षकों और बीबीए व एमबीए के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान आदित्य राज सोनी, कोमल सिंह, प्रियांशी यादव और सक्षम सिद्धार्थ ने संस्थान के प्रतिभागियों के साथ मिलकर पोश अधिनियम की मूल समझ पर फोकस किया। साथ ही एक्ट के कानूनी प्रावधानों, कार्यस्थल पर सुरक्षित वातावरण की अनिवार्यता और शिकायत निवारण तंत्र की गहरी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...