लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में आधे दर्जन से ज्यादा छात्रों ने मिलकर एक शोध छात्र को जमकर पीटा। इससे शोधार्थी के शरीर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही मारने आए लड़कों में भी दो छात्रों को गहरी चोट लगी। इस दौरान मुख्य कुलानुशासक की अगुवाई में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाया। मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया कि एलयू परिसर में गुरुवार को द्वार संख्या दो के निकट तकरीबन दोपहर दो बजे राजनीति विज्ञान विभाग के शोध छात्र अमन दुबे कुछ लोगों के साथ खड़े थे। उसी समय बीए के मंगेश कुमार यादव, एमए एआईएच के आर्यन सिंह उर्फ यशराज सिंह, पूर्व छात्र आलोक कुमार और आकाश देव समेत चार से पांच बाहरी लोगों ने आकर शोधार्थी के साथ मारपीट की। इन छात्रों ने शोधार्थी अमन दुबे को पीटा। घटना की जानकारी मिलने पर...