लखनऊ, जून 28 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छात्रावास आवंटन के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के अनुमोदन के बाद कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है। कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीके शर्मा को अध्यक्ष नामित किया गया है। इसमें चीफ प्रोवोस्ट प्रो. अनूप कुमार सिंह, अपर कुलानुशासक प्रो. ओपी शुक्ला, डॉ. आरपी यादव और डॉ. भारती राय शामिल हैं। एलयू में छात्रों के आवास के लिए कुल 18 छात्रावास हैं। इसमें नौ पुरुष और 9 नौ छात्रावास हैं। जिसमें हर साल तीन हजार से अधिक विद्यार्थियों को आवास की सुविधा मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...