लखनऊ, अगस्त 29 -- अभियान के फ्लायर का विमोचन कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने किया लखनऊ, संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के फ्लायर का विमोचन कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने किया। उन्होंने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से आयोजित शिविर में विश्वविद्यालय की छात्राओं सहित जरूरतमंद लाभार्थियों को टीकाकरण उपलब्ध कराया जाएगा। कुलपति ने बताया कि महिलाओं और छात्राओं के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए एचपीवी टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम के लिए यह पहल विश्वविद्यालय व समाज दोनों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। इस अभियान में उपयोग की जाने वाली वैक्सीन 15 से 26 वर्ष की बालिकाओं के लिए है। जिसे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया लिमिटेड ने विकसित किया है। वैक्सीन की तीन खुराकें दी जा...