लखनऊ, सितम्बर 30 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर ऑनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन (एलयूसीओडीई) में शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत नौ ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी आठ अक्टूबर तक आवेदन और 10 तक फीस जमा कर सकेंगे। इसके लिए एलयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एलयूसीओडीई के लिंक पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण से पूर्व अभ्यर्थियों को यूजीसी की वेबसाइट के माध्यम से डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीईबी) पोर्टल पर पंजीकरण कराकर एबीसी आईडी बनाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...