लखनऊ, फरवरी 15 -- लखनऊ, संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक और परास्नातक स्तर के कई विषयों का रिजल्ट घोषित किया गया है। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सूचना जारी की गई है। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि एमए महिला अध्ययन, आचार्य प्रथम सेमेस्टर और बीयूएमएस तृतीय सेमेस्टर के नतीजे जारी हुए हैं। इसके अलावा एलएलबी पांच वर्षीय 2018 बैच के नवें और एलएलबी पांच वर्षीय एनईपी के सातवें सेमेस्टर का भी परीक्षाफल घोषित हुआ है। जिसे विद्यार्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...