लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में बीएससी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों के लिए वोकेशनल कोर्स का चयन करने के लिए तिथि बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी तीन मार्च तक कोर्स का चयन कर सकेंगे। इस संबंध में अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. शीला मिश्रा ने पत्र जारी कर दिया है। उनका कहना है कि बीएससी द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर के जिन छात्रों ने वोकेशनल कोर्स का चयन नहीं किया है, वह सभी तीन मार्च तक गूगल फॉर्म लिंक पर जाकर अपने विषय का चयन कर सकते हैं। इससे पहले अंतिम तिथि 20 फरवरी तय की गई थी। इस संबंध में सभी छात्रों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...