लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने एक बार फिर विवादित पोस्ट की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर गुरुवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री पर निशाना साधा। डॉ. रविकांत चंदन ने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री महिलाओं की तस्करी करते हैं। डॉ. रविकांत ने गुरुवार को दोपहर 2:23 बजे 'एक्स' पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि धीरेंद्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहे हैं। इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेंद्र को फांसी होनी चाहिए। इस संबंध में डॉ. रविकांत का कहना है कि मैंने पोस्ट की है और जो मैंने कहा है उस पर कायम हूं। पहले भी दिया विवादित बयान हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत चंदन ने दो महीने पूर्व सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि मु...