लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में शनिवार को डीफार्मा और बीएससी कृषि के लिए परीक्षा हुई। पहली पाली में डीफार्मा पाठ्यक्रम के लिए कुल 70 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि दूसरी पाली में बीएससी कृषि में कुल 66 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही। इस दौरान प्रति कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना ने निरीक्षण भी किया। प्रवेश के लिए राज्य के अलग-अलग जिलों से परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने बताया कि प्रश्नपत्र में भौतिकशास्त्र और रसायन विज्ञान विषय से जुड़े सवालों ने उन्हें थोड़ा परेशान किया। मगर, जीव विज्ञान के प्रश्न आसान थे। छात्रों के मुताबिक, पेपर में तार्किक सवाल ज्यादा थे। ऐसे में उन्हें मुश्किल हो रही थी कि चार विकल्प...