लखनऊ, जुलाई 19 -- उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह ने शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने टैगोर लाइब्रेरी, रक्षा व रणनीतिक अध्ययन, वनस्पति विज्ञान व प्राणि विज्ञान विभाग का दौरा किया। साथ ही डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, मानद लाइब्रेरियन प्रो. केया पांडेय समेत कई अन्य की मौजूदगी में राज्यपाल ने संकाय सदस्यों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों से संवाद भी किया। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दौरे की शुरुआत संविधान स्थल से की। यहां उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद वह वनस्पति विज्ञान विभाग और प्राणी विज्ञान विभाग की ओर गए। अंत में टैगोर पुस्तकालय में अपने दौरे का समापन किया। कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने बत...