लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के बीरबल साहनी सभागार में कृषि संकाय के लिए दीक्षारंभ 2025 का आयोजन हुआ। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना और कृषि संकाय की अधिष्ठाता प्रो. गौरी सक्सेना की अगुवाई में 18 से 23 अगस्त तक कार्यक्रमों में छात्रों को कृषि व संबद्ध विज्ञानों के शैक्षणिक वातावरण और अवसरों से परिचित कराने के लिए व्याख्यान, संवादात्मक सत्र, सांस्कृतिक गतिविधियां और शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान सीबी गुप्ता कृषि कॉलेज से प्रोफेसर वाईके शर्मा, डॉ. प्रवीन गुप्ता और डॉ. अवंतिका पांडेय समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...