लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग संकाय के एक छात्र ने एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जहां यूनिवर्सिटी व कॉलेज के छात्र सीधे अपने सीनियर्स और पूर्व छात्रों से जुड़ सकते हैं। जिससे उन्हें इंटर्नशिप और नौकरी के अवसर मिल सकेंगे। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र घनश्याम ने निशुल्क एलमकॉन डॉट इन नामक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर सर्विस तैयार किया है, जिसे छात्र समुदाय के पारिस्थितिकी तंत्र में गेम चेंजर माना जा रहा है। इंजीनियरिंग संकाय के डीन प्रोफेसर एके सिंह ने बताया कि जब ज्यादातर स्टार्ट-अप्स फंडिंग और ग्रांट्स का इंतजार करते हैं, उस समय घनश्याम ने यह साबित किया है कि मजबूत विचार, दृढ़ संकल्प और स्मार्ट कार्यान्वयन से बिना किसी वित्तीय मदद के भी एक सफल प्लेटफॉर्म बनाया जा...