लखनऊ, जुलाई 3 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अब श्रीलंका के केलानिया विवि और पेराडेनिया विवि में जाकर अध्ययन कर सकते हैं। साथ ही वहां के छात्र भी एलयू परिसर में आकर कक्षाएं ले सकेंगे। यह सहमति एलयू कुलपति की दोनों विश्वविद्यालयों के साथ गुरुवार को हुई गोलमेज चर्चा में बनी। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि चर्चा में संयुक्त डिग्री व दोहरी डिग्री कार्यक्रम, छात्र विनिमय व गतिशीलता, अकादमिक संसाधनों और तकनीकी की साझेदारी समेत अकादमिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान केलानिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलांति डी सिलवा और पेराडेनिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डब्ल्यूएमटी मधुजीत ने अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। गोलमेज चर्चा शिक्षक विनिमय और छात्र गतिश...