लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय की 64 यूपी बटालियन एनसीसी की कैडेट लांस कॉर्पोरल सिमरन पांडेय ने अरुणाचल प्रदेश के राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान में आयोजित एनसीसी एडवेंचर कोर्स कैंप पूरा कर विवि का नाम रौशन किया है। इस कैंप में देश भर के बेहतरीन कैडेट्स को चुना गया था। जिसमें एलयू से सिमरन ने भाग लिया। 21 से 30 जून तक आयोजित एडवेंचर कैंप न केवल शारीरिक व मानसिक दक्षताओं के संवर्धन का माध्यम बना, अपितु नेतृत्व, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी दृढ़ता से स्थापित करने वाला अनुभव रहा। 64 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल पीपीयस चौहान, एडम ऑफिसर ले कर्नल अनिमेष राय ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...