लखनऊ, मई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्रों ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है। विज्ञान संकाय के कई विभागों से कुल 52 परास्नातक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है। जिसमें 34 जेआरएफ, 11 नेट और सात पीएचडी के लिए अर्ह हुए हैं। प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि वनस्पति विज्ञान से सात जेआरएफ, दो नेट व तीन पीएचडी, जैव रसायन से पांच जेआरएफ और रसायन विज्ञान से तीन जेआरएफ, दो नेट व चार पीएचडी के लिए सफल हुए हैं। इसी तरह भूगर्भ विज्ञान में सात जेआरएफ, दो नेट, भौतिक विज्ञान में एक जेआरएफ व तीन नेट और गणित से एक-एक छात्रों को नेट व जेआरएफ में चयनित हुए हैं। इसके अलावा प्राणि विज्ञान से 10 जेआरएफ व एक नेट छात्र को सफलता मिली। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ...