लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र अनुराग सिंह तोमर को उसके सीनियरों ने जमकर पीट दिया। गाली-गलौज की और फिर धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित छात्र ने दो सीनयरों के खिलाफ हसनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि छात्र अनुराग सिंह के मुताबिक वह सुभाष छात्रावास में रहता है। 15 सितंबर को शाम करीब पौने सात बजे मालवीय सभागार होते हुए गेट नंबर तीन की ओर जा रहा था। इस बीच राजनीतिक शास्त्र विभाग के सामने सीनियर छात्र अमन दुबे और शोध छात्र प्रियांशु गुप्ता ने रोका। गाली गलौज की पकड़ा और लात-घूसों से जमकर पीट दिया। दोनों ने जतिन शुक्ला और रिशेंद्र प्रताप सिंह के बारे में पूछा। मोबाइल छीनने का प्रयास किया। फिर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इंस्पेक्टर हसनगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों सीनियर...