लखनऊ, जुलाई 2 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने कोलंबो में बुधवार को श्रीलंका एलुमनाई चैप्टर का गठन किया। इसका उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एकत्रित हुए। जिन्हें सम्मानित भी किया गया। कुलपति ने एलयू की पूर्व छात्रा ईरिशा जय सिंहे को श्रीलंका एलुमनाई चैप्टर का संयोजक नामित किया। प्रोफेसर आलोक राय ने पूर्व छात्रों के साथ श्रीलंका और वैश्विक स्तर पर उद्यमिता के अवसरों पर चर्चा की, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार और विकास की संभावनाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह अध्याय पूर्व छात्रों को नेटवर्क बनाने, अनुभव साझा करने और विश्वविद्यालय के विकास में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। पूर्व छात्रों को लखनऊ विश्वविद्यालय और श्रीलंकाई संस्थानों के बीच सहयोग और ज्ञान साझा कर...