लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ। अदाणी सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन अपने राष्ट्रीय सीएसआर कार्यक्रम प्रोजेक्ट उड़ान के तहत लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों को इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। इसके तहत छात्रों को लखनऊ, मुंबई, जयपुर, गुवाहाटी और मंगलुरू आदि प्रमुख हवाई अड्डों पर वास्तविक सीएसआर गतिविधियों और सामुदायिक विकास कार्यों का अनुभव मिलेगा। इंटर्न्स विद्यालयों, कॉलेजों के साथ समन्वय कर शैक्षणिक भ्रमण की योजना बनाएंगे, अदाणी समूह के व्यवसायों की जानकारी साझा, दैनिक दस्तावेजीकरण और रिपोर्ट तैयार करेंगे। यह अवसर एमबीए, पीजीडीएम और बीटेक के उत्कृष्ट संचार कौशल और सार्वजनिक संवाद क्षमता वाले छात्रों के लिए है। सेंट्रल प्लेसमेंट सेल ने पात्र छात्रों से समय-सीमा के भीतर आवेदन करने का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...