लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के पांच और बीबीएयू के 15 शिक्षकों के नाम भी शीर्ष दो प्रतिशत वैश्विक वैज्ञानिकों में शामिल हुए हैं। इनमें एलयू के भौतिकी विभाग से प्रोफेसर अमृतांशु शुक्ला, डॉ. सीआर गौतम, रसायन विज्ञान विभाग से प्रोफेसर अभिनव कुमार व डॉ. विनोद कुमार वशिष्ठ और भूविज्ञान विभाग से प्रोफेसर आईबी सिंह हैं। प्रवक्ता प्रो. मुकुल श्रीवास्तव का कहना है कि विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में प्रोफेसर अमृतांशु शुक्ला ने लगातार छठवीं बार जगह बनाई है। प्रो. अमृतांशु सैद्धांतिक परमाणु भौतिकी, तापीय ऊर्जा भंडारण पर शोध के कारण सुर्खियों में हैं। उनके 200 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं। प्रोफेसर अभिनव का काम संक्रमणकालीन धातुओं, पॉलिमर, धातु-कार्बनिक संरचनाओं और डाई-सेंसिटाइज्ड सौर कोशिकाओं में है। रसायन विज्ञान से डॉ. विनो...