लखनऊ, फरवरी 19 -- एफएसडीए की टीम ने मंगलवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस की कैंटीन से खाद्य पदार्थों का नमूना लिया। इनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। न्यू कैंपस की पवन गुप्ता कैंटीन में मिलावटी खाद्य पदार्थ बिकने की यश अग्रवाल ने आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की थी। प्रकरण दर्ज कराया था। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीतिका केसरी पवन गुप्ता कैंटीन पहुंचीं और शिकायतकर्ता को भी मौके पर आने को कहा। उसने आने में असमर्थता जताई। कैंटीन संचालक मनोज कुमार गुप्ता ने खाद्य पंजीकरण का प्रमाण पत्र दिखाया। कैंटीन में विक्रय हेतु मौजूद खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता में संदेह होने के आधार पर चिल्ली सॉस व फ्रेंच फ्राई का नमूना लिया गया। सहायक खाद्य आयुक्त बीपी सिंह ने मंगलवार को इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी। इसी के साथ आईजीआरएस की इस शिकायत को ...