लखनऊ, जून 8 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रजनीश शर्मा सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब में प्रोडक्ट इंटर्न चयनित हुए हैं। इस इंटर्नशिप के तहत उन्हें 60 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा। रजनीश एलयू अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के विद्यार्थी हैं। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, संकायाध्यक्ष प्रो. एके सिंह ने बधाई दी। संकाय के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि रजनीश का चयन ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू और मैनेजेरियल इंटरव्यू आदि चरणों में सफलता हासिल करने के बाद हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...