लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एक उच्च स्तरीय समिति में सदस्य के रूप में नामित किया गया है। जिसमें उच्च शिक्षण संस्थानों, दो केन्द्रीय विश्वविद्यालय और तीन राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के कुलपति सदस्य बनाए गए हैं। साथ ही आईआईटी मुम्बई और आईआईएम अहमदाबाद के निदेशक को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। कुलपति प्रो. आलोक राय का कहना है कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य प्रस्तावित भारतीय उच्च शिक्षा आयोग में भारत वर्ष के शिक्षण संस्थानों को वर्तमान व्यवस्था से नयी व्यवस्था में प्रतिस्थापित करने की प्रक्रिया का दिशा-निर्देश निर्धारित किये जाने विषयक है। पाठ्यक्रम व अकादमिक मानकों, शिक्षण, शोध व प्रसार के तहत कई विषयों के बीच सामंजस्य स्थापित करना...