लखनऊ, जुलाई 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक राय के आईआईएम कोलकाता के निदेशक बनाए जाने के साथ ही नए कुलपति के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्रो. राय का तीन वर्ष का कार्यकाल तीन जनवरी 2026 को पूरा हो रहा है लेकिन इससे पहले ही उनका चयन प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम में होने के कारण नए कुलपति को खोजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। राजभवन की ओर से नए कुलपति की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। राजभवन की वेबसाइट www.governor.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। कुलपति का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष या फिर 68 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक जो भी पहले हो उस तक किया जाएग...