लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय की साइबर लाइब्रेरी में दर्जनों कंप्यूटर, एसी, पंखा और वॉश बेसिन की हालत खस्ताहाल है। जिसका आरोप लगाते हुए समाजवादी छात्र सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने फोटो और वीडियो वायरल की है। हालांकि 'हिन्दुस्तान वायरल फोटो व वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इकाई अध्यक्ष प्रिंस कुमार की अगुवाई में साक्षी पाल, आदित्य पांडेय, रोहित यादव, शिव पूजन पांडेय, जतिन यादव, विशाल पटेल, रोहित कुमार, अमित कुमार, अर्जुन त्रिवेदी ने लाइब्रेरी में बैठे छात्रों से समस्याओं के बारे में पूछा। छात्रों ने आरोप लगाया कि बीते कई दिनों से साइबर लाइब्रेरी में ऐसी समस्या बनी हुई है। इंटरनेट भी सही ढ़ंग से कार्य नहीं कर रहा है। जिससे असुविधा हो रही है। छात्रों ने डिप्टी लाइब्रेरियन को मामले की पूरी जानकारी होने के बावजूद कार्य...