श्रीनगर, दिसम्बर 22 -- एलयूसीसी कम्पनी द्वारा की गई ठगी, महिलाओं पर अत्याचार, वन्यजीवों के हमले, स्वास्थ्य सेवाएं बहाल किए जाने सहित अन्य मामलों पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित लोगों ने रोष व्यक्त किया। विरोध स्वरूप सोमवार को महिलाओं ने पीपलचौरी से स्थानीय गोला पार्क होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग से तहसील तक आक्रोश रैली निकाली। आक्रोशित महिलाओं ने रोजगार, जगंली जानवरों के हमलों से निजात दिलाने सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा और जोरदार प्रदर्शन किया। महिलाओें ने सरकार से एलयूसीसी कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए जमा की गई पूंजी को वापस कराने की मांग की है। तहसील में प्रदर्शन करते हुए सरस्वती देवी, ओंकार सिंह, राजेश कुमार, नीलम भट्ट, अरूण नेगी ने कहा कि एलयूसीसी कंपनी से पैसा वापस दिलाए जाने की मांग को लेकर एलयूसीसी ठगी पीड़ित महिलाएं आंदो...