पौड़ी, अप्रैल 20 -- रविवार को एलयूसीसी धोखाधड़ी मामले के गढ़वाल मंडल पर्यवेक्षण अधिकारी एवं एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने प्रकरण के समस्त जांच अधिकारियों की एक वर्चुअल बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस एलयूसीसी धोखाधड़ी के आरोपियों की संपत्ति खंगालने में जुटी है। जांच में आरोपियों की संपत्ति अवैध पाए जाने पर उसे जब्त किया जाएगा। प्रकरण में गढ़वाल मंडल के पांच जिलों में 13 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया कि वर्ष 2024 में मामला तब सामने आया जब कोटद्वार निवासी तृप्ति नेगी ने पुलिस को एक तहरीर दी। उन्होंने बताया कि एलयूसीसी (द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी) की दुगड्डा शाखा प्रबंधक व कैशियर द्वारा आरडी के नाम पर धोखाधड़ी की है। प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच श...