रिषिकेष, अगस्त 20 -- कांग्रेस ने एलयूसीसी घोटाले में कार्रवाई में देरी को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने सरकार पर एलयूसीसी घोटाले से जुड़े लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला तहसील प्रांगण में एलयूसीसी घोटाले के संबंध में 70 दिन से चल रहे धरने को समर्थन दिया। परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि भाजपा के प्रभावशाली लोग घोटाले में शामिल हैं और कार्रवाई की बजाय सत्ता पक्ष सिर्फ शिगूफेबाजी तक सीमित है। इस घोटाले के विरोध में प्रदेश भर में आंदोलन चल रहा है। मगर अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही की गई। एलयूसीसी घोटाले से जुड़े लोगों को सत्ता का संरक्षण बताया। देहरादून से लेकर दिल्ली तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है। जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर कांग्रेस प्रदेश स्त...