रिषिकेष, अगस्त 5 -- लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों और एजेंटों का कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। निवेशकों ने सरकार से पैसे वापस करवाने और कंपनी संचालकों पर कार्यवाही करने की मांग की। मंगलवार को डोईवाला तहसील परिसर में एलयूसीसी से जुड़े निवेशकों ने 57वें दिन भी धरना जारी रखा। प्रदर्शनकारी बिशम्बर ने कहा कि यह सोसाइटी कृषि मंत्रालय द्वारा पंजीकृत और इसमें उत्तराखंड से 37 शाखाएं कार्यरत थीं। डोईवाला क्षेत्र में भनियावाला मुख्य बाजार में भी इस कपंनी की एक शाखा कार्यरत थी। जिसका एटीएम भी लगा हुआ था। इस शाखा में 500 महिलाएं और पूर्व सैनिक विभिन्न स्कीमों के तहत पैसा जमा करते थे, जिसमें करीब 70 करोड़ रुपए की धनराशि जमा कराई गई थी, लेकिन 24 अक्तूबर 2024 को समिति का पोर्टल बंद कर दिया गया, जिसके चलते जनता...