श्रीनगर, अप्रैल 15 -- एलयूसीसी ठगी पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठी महिलाओं ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। पीपलचौरी के समीप एलयूसीसी ठगी पीड़ित महिलाओं, एजेंटों, निवेशकों का धरना 27वें दिन भी जारी रहा। तहसील पहुंची महिलाएं सरकार और कैबिनेट मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए धरने में बैठ गईं। इस दौरान मौके पर एसडीएम के मौजूद न होने पर भी आंदोलित महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही सरस्वती देवी ने कहा कि आंबेडकर जयंती के अवसर पर नगर के आंबेडकर पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री डा. धन सिंह रावत ने भी पहुंचना था, लेकिन एलयूसीसी पीडितों के वहां पहुंचने के बाद काबीना मंत्री कार्यक्रम स्थ...