ललितपुर, जनवरी 28 -- ललितपुर। मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटियां बनाकर 08 राज्यों के 22 जनपदों से हजारों करोड़ रुपये ठगने वाले गिरोह के सरगना समीर अग्रवाल के बेहद करीबी दो शातिरों को पुलिस ने दबोच लिया। इनसे पूछताछ के दौरान कई चौंकाऊ जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। जनपद में पिछले दो दशकों से एक गिरोह भोलेभाले लोगों को कम समय में रुपये दुगने करने का झांसा देकर ठग रहा था। इसने एडवांटेज, आप्शन-वन, एलयूसीसी, स्वामी विवेकानंद नामक मल्टीस्टेट कोआपरेटिव सोसाइटी बनाकर एफडी, एमआईएस, आरडी में हजारों करोड़ रुपये निवेश कराए। परिपक्वता तिथि आने पर जब लोगों को धनराशि नहीं लौटाई गई तो उन्होंने इन शातिरों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज कराए। मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने ज...