ललितपुर, जनवरी 29 -- ललितपुर,संवाददाता। जनपद पुलिस के हाथ लगे पीरीक्षित पारसे और राजेन्द्र कुमार गुप्ता ठगी से वसूले गए धन का निवेश और शिकायतों के बाद अफसरों को मैनेज करने संग फर्जीवाड़े से अभिलेखों को दुरुस्त करते थे। पुलिसिया पूछताछ में दोनों आरोपितों ने कई ऐसे राज उगले, जिनको सुनकर पुलिस अफसर तक हैरान रह गए। परीक्षित पारसे ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनका एक बहुत बड़ा गिरोह है, जो लोगों को पैसा डबल करने का झांसा देता और उनसे रुपये ऐंठता रहा है। मास्टर माइंड समीर अग्रवाल ने एलयूसीसी व अन्य सागा ग्रुप की भारत के अलग-अलग राज्यों में शाखाएं संचालित कर रखी हैं, जिनकी बैकिंग समस्याओं का वही समाधान करता था। नियमों को ताक पर रखकर उसने ही एलयूसीसी का एटीएम लगवाए थे, जिससे लोगों को यह विश्वास हो जाए कि एलयूसीसी एक बैंक है। हुआ भी ऐसा ही। इस एट...