लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में टैगोर लाइब्रेरी और साइबर लाइब्रेरी की समय अवधि को बढ़ाने के लिए छात्रों ने प्रदर्शन किया। छात्र नेता शुभम खरवार की अगुवाई में छात्रों ने अपना मांग पत्र मानद पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. केया पांडेय को सौंपा। इस दौरान छात्रों ने स्वयं की पुस्तक टैगोर लाइब्रेरी में ले जाने, शौचालय की सफाई और शोध छात्रों की समस्याओं को दूर करने के लिए विरोध भी जताया। प्रदर्शन में मुख्य तौर से तौकील गाजी, प्रेम प्रकाश, वरुण, अमितेश, अनादि अन्नू समेत तमाम छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...