लखनऊ, नवम्बर 27 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के एमबीए छात्रों के पास एयरटेल में नौकरी पाने का मौका है। विवि के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की ओर से एयरटेल में टेरिटरी सेल्स मैनेजर (एग्जीक्यूटिव ट्रेनी) पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। सीपीसी निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय का कहना है कि तीन दिसंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। चयनित छात्रों को प्रारंभ में तीन माह की इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी, जो प्रदर्शन के आधार पर आगे चलकर फुल-टाइम भूमिका में परिवर्तित हो सकती है। इंटर्नशिप अवधि में छात्रों को 25 हजार रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं फुल-टाइम पद पर चयनित उम्मीदवारों को 4.5 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज प्रदान किया जाएगा, जिसमें फिक्स्ड और वैरिएबल दोनों घटक शामिल होंगे। इसके अलावा मोबाइल, ब्रॉडबैंड, डीटीएच सेवाओं पर चार हजार रुपये ...