लखनऊ, अक्टूबर 30 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक अब किसी भी कर्मचारी को अपने घर पर बुलाकर व्यक्तिगत कार्य नहीं करवा सकेंगे। साथ ही कोई भी कर्मचारी शिक्षकों के घर उनके कामों को करने नहीं जा सकेगा। इस संबंध में एलयू कर्मचारी परिषद के ज्ञापन और बीते कई दिनों से मांग के बाद कुलसचिव ने आदेश जारी कर दिया है। कुलसचिव भावना मिश्रा ने जारी आदेश में कहा कि सभी प्रोवोस्ट, अधिकारियों और प्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह किसी भी नियमित, संविदा व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को अपने आवास या व्यक्तिगत कार्यों के लिए न बुलाएं। बता दें कि बीते दिनों आरोप लगा कि एलबीएस छात्रावास के प्रोवोस्ट डॉ. राजेश्वर यादव के घर पर कार्य करते हुए एक कर्मचारी के गिर जाने से उसकी हालत गंभीर हो गई थी। जिसके बाद कर्मचारी का ट्रामा सेंटर में इलाज कराया गया। तभी से लगातार...