लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। एलयू में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए के लिए 22 कोर्सों की प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया गया है। 17 से 19 के बीच होने वाली प्रवेश परीक्षाओं का एडमिट कार्य अभ्यर्थी सोमवार से डाउनलोड कर सकेंगे। इस संबंध में प्रवेश समन्वयक प्रो. अनित्य गौरव की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में दिए गए लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के जरिए अभ्यर्थी रविवार से विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के समर्थ पोर्टल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने परीक्षा में परेशानी से बचने के लिए प्रवेश पत्र पर दिए निर्देशों को सावधानी से पढ़ने को कहा है। प्रवेश समन्वयक प्रो. अनित्य गौरव ने बताया कि एनथ्रोपोलॉजी (एमए, एमएसी), बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, बीपीएड समेत 22 पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पत...